Newsमध्य प्रदेशसीहोर

भोपाल कमिश्नर ने किया सीहोर का दौरा, शासकीय भवनों का निरीक्षण करके देखा कामकाज

सीहोर। भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने सीहोर में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भोपाल संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री का निरीक्षण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सीहोर तहसील कार्यालय का निरीक्षण –
संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने सीहोर तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं, ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त द्वारा राजस्व संबंधी कार्यवाहियों के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने रेवेन्यू कोर्ट के द्वारा निर्णय पारित किए जाने के बाद ऑनलाइन दर्ज किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया देखी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संभाग आयुक्त संजीव सिंह को जानकारी दी कि रेवेन्यू कोर्ट के प्रकरणों की मॉनिटरिंग के लिए सीहोर जिले द्वारा पृथक से आरयूटीएस ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप किया गया है। इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम से रेवेन्यू कोर्ट के प्रकरणों की पटवारी से लेकर रीडर लॉगिन तक की मॉनिटरिंग ऑनलाइन होने से ट्रैकिंग करना आसान हो गया है कि कहां पर प्रकरण लंबित है। इससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति आई है। सीहोर जिले में उपयोग किए जा रहे इस ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम की संभाग आयुक्त द्वारा सराहना की गई और इसे अन्य जिलों के लिए भी उपयोगी बताया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भाउखेड़ी आजीविका मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण –
संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने भाउखेड़ी आजीविका मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया और विस्तार से जानकारी ली। भाउखेड़ी आजीविका पार्क में कलस्टर विकसित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह और समूह की दीदी संगीता मालवीय और मनीषा मालवीय ने पार्क की गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संभाग आयुक्त ने स्वसहायता समूह की दीदियों से पार्क की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। भाउखेड़ी मनरेगा पार्क 28 एकड़ में निर्मित है, जिसे स्वसहायता समूह द्वारा मनरेगा एवं एनआरएलएम के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। भाउखेड़ी मनरेगा पार्क में पशुपालन, मत्स्यपालन, फलोद्यान तथा औषधीय पौधों की खेती के साथ ही विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। इन गतिविधियों के साथ ही पार्क में पशु आहार युनिट, सीड ग्रेडर प्लांट स्थापित है। स्वसहायता समूह द्वारा फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी निर्मित कर कृषि से जुड़े अन्घ्य व्यवसाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम्पनी से दो हजार किसान जुड़े है। इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, एसडीएम जमील खान और जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक दिनेश बर्फा उपस्थित थे। संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने कोठरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आए मरीजों से चर्चा की तथा अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संभाग आयुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मरीजों का उपचार समय पर कराया जाए। उन्होंने कोठरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सकीय परामर्श लेने की ऑनलाइन प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसडीएम स्वाति मिश्रा, सीएमएचओ सुधीर डेहरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सीहोर जनपद कार्यालय का निरीक्षण
संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने सीहोर जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं की प्रगति भी जानी। संभाग आयुक्त ने पेंशन शाखा, नरेगा शाखा, कंप्यूटर कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और कार्यालयीन गतिविधियां देखीं। उन्होंने हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने से लेकर लाभान्वित किये जाने की समस्त प्रक्रिया देखी। इसी प्रकार पेंशन प्रकरणों के ऑनलाइन स्वीकृति अस्वीकृति की कार्यवाही देखी। उन्होंने शाखा प्रभारियों उनके प्रभाग के काम के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण
संभाग आयुक्त संजीव सिंह द्वारा सीहोर स्थित कन्या शिक्षा आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया। जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त हीरेंद्र कुशवाह तथा संस्था की प्राचार्य प्रमिला राही पांडे ने संस्थान की शैक्षणिक एवं खेलकूद संबधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। संभाग आयुक्त ने कक्षा 12वीं की छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा उनसे पूछा कि कक्षा 12वीं के बाद वे क्या पढ़ाई करना चाहती हैं और इसके लिए उनकी तैयारी कैसी चल रही है। अधिकांश छात्राओं ने जेईई और नीट की तैयारी करना बताया।
प्रदेश में नंबर बन रहने पर की सीहोर जिले की सराहना –
भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह ने जिला पंचायत संभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में निर्माण एवं विकास कार्यों के साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयान संचालन तथा हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने विगत कई महिनों से सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बने रहने पर सीहोर जिले की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों का सरकार के कामकाज के प्रति भरोसा बढ़ता है। उन्होंने सीहोर जिले की सीएम हेल्प लाइन के साथ ही कई योजनाओं में प्रदेश में उत्कृष्ट तथा विशिष्ट स्थान पर आने तथा अनेक अभियानों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की सराहना की। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के प्रगतिरत कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। संभागायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। इसके साथ ही उन्हें समय पर पात्रतानुसार लाभ मिले। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य शासकीय कार्यों का और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिले की बेहतर छवि बनी रहे। संभागायुक्त ने निर्माण एवं विकास कार्याे की समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण समय पर पूरा हों। निर्माण के दौरान कोई गतिरोध आए तो उसका शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि समय पर निर्माण पूर्ण होने पर उनका लाभ आमजन की जल्द मिल सके। रोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग अपने लक्ष्य पूर्ण करें। हितग्राहियों को रोजगार के लिए बैंकों से समय पर ऋण मिले इसके लिए बैंकों से समन्वय करना चाहिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने राजस्व विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला पंचायत, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति विकास एवं जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नितिन टोले, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, सभी एसडीएम, सीईओ तथा विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button