भोपाल मांस मामला: तथ्यों की जांच के बाद हो सख्त कार्रवाई: पं. प्रदीप मिश्रा

सीहोर। राजधानी भोपाल में भारी मात्रा में मांस पकड़े जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि इस मामले में गौमांस की पुष्टि होती है तो यह बेहद गलत है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आरएसएस के जनशताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे पंडित मिश्रा ने कहा कि जिस समय यह घटनाक्रम हुआ, वे मध्य प्रदेश में नहीं थे। उन्होंने कहा मैं पूरे तथ्यों और जानकारी को गहराई से समझने के बाद ही इस विषय पर विस्तार से कुछ कह पाऊंगा। संवेदनशील विषयों पर बिना पूरी जानकारी के जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए।
सरकार और प्रशासन पर जताया भरोसा
नगर निगम और स्लॉटर हाउस की भूमिका पर उठ रहे सवालों के बीच पंडित मिश्रा ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है। यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन हुआ है या कोई गलत काम हुआ है तो उस पर सख्त कार्रवाई होना तय है।
निर्दोष न फंसे और दोषी बचे नहीं
पंडित मिश्रा ने संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि प्रशासन को तथ्यों के आधार पर निर्णय लेना चाहिए। हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे, लेकिन जो वास्तव में दोषी हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए। गौरतलब है कि 26 टन मांस पकड़े जाने के बाद से ही विभिन्न हिंदू संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और सख्त जांच की मांग कर रहे हैं।



