
सीहोर। प्रदेश भाजपा कार्यालय के निर्माण को लेकर रूपरेखा तय होने लगी है। जल्द ही इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। प्रदेश मुख्यालय के अलावा प्रदेशभर के सभी जिलों में भी भाजपा कार्यालय खोलने की कवायद की गई थी। इसके लिए सीहोर जिले में भी कार्यालय परिसर के लिए जमीन खरीदी गई थी, एक वर्ष में कार्यालय पूर्ण करने का संकल्प भी लिया गया था, लेकिन अब संकल्प लिए हुए एक वर्ष से अधिक हो गया है। अब तक न तो कार्यालय को लेकर कोई सुगबुगाहट है और न ही इस तरफ कोई दिलचस्पी ली जा रही है। किराए के भवन में भाजपा का कार्यालय चलाया जा रहा है।
प्रदेश सहित जिले के विकास को लेकर भाजपा सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में भाजपा ने सभी जिलों में खुद के कार्यालय को लेकर भी पहल की थी। इसके तहत जहां सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाईवे पर क्रिसेंट रेस्टोरेंट के पास आधा एकड़ जमीन करीब 55 लाख रुपए में खरीदी गई थी। इस पर कार्यालय निर्माण को लेकर भूमिपूजन भी किया गया था। भूमिपूजन के दौरान तत्कालीन संगठन महामंत्री सुहास भगत, तत्कालीन प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, तत्कालीन जिलाध्यक्ष रघुनाथ सिंह भाटी सहित विधायक सुदेश राय, भाजपा नेता जसपाल अरोरा, अमिता अरोरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे। तत्कालीन संगठन महामंत्री सुहास भगत ने उस समय संकल्प भी दिलाया था कि एक वर्ष में भाजपा कार्यालय बनकर तैयार हो जाए। इसके लिए जिले के सभी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता तन, मन और ज्यादा से ज्यादा धन से मदद करें। इसके बाद भी अब तक भाजपा कार्यालय के निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं की गई।
जुगाड़ से ही चल रहा है काम-
सीहोर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। मुख्यमंत्री विकास के लिए दिन-रात काम में जुटे हुए हैं। जिले के विकास सहित हर व्यक्ति का भी विकास हो, यह भी उनकी मंशा है। मुख्यमंत्री खुद भी चाहते हैं कि सीहोर जिला मुख्यालय पर भाजपा का खुद का भवन हो, ताकि पार्टी एवं संगठन के कार्यों का वहां से संचालन हो। बैठकें खुद के भवन में हो, लेकिन अब तक जिले के भाजपा नेता एवं जिम्मेदार पदाधिकारी इस तरफ कोई ठोस पहल नहीं कर सके हैं। यही कारण है कि अब तक जुगाड़ से भी पार्टी की गतिविधियां जिले में संचालित की जा रही है। भाजपा की होने वाली बैठकें कभी सरकारी गेस्ट हाउस में होती है तो कभी होटल या रिसोर्ट में आयोजित की जाती है। वर्तमान में भी भाजपा का कार्यालय किराए के भवन में ही चल रहा है।
सीहोर में लगातार हो रही है राष्टÑीय बैठकें-
राजधानी के समीपस्थ सीहोर जिला पार्टी बैठकों के लिए सबसे उपयुक्त है। पिछली कुछ राष्टÑीय स्तर की बैठकें भी सीहोर में ही आयोजित की गई। पिछले दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक सीहोर में ही आयोजित की गई थी। इससे पहले भी भाजपा का प्रदेश स्तरीय शिविर आयोजित हुआ था, जिसमें प्रदेश सहित तमाम राष्टÑीय नेतृत्व भी सीहोर पहुंचा था। इसके अलावा आगामी दिनों में महिला मोर्चा की राष्टÑीय बैठक को लेकर भी सीहोर में तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में सीहोर में पार्टी का खुद का भवन न होना कहीं न कहीं चिंता की बात है।