भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, हुए नामांकन रैली में शामिल
सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इसके बाद वे भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा की नामांकन रैली में शामिल हुए। इससे पहले श्री अरोरा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ में भोपाल पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करके चुनाव से संबंधित चर्चा भी की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें अहम दायित्व भी सौंपे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि इस बार सीहोर विधानसभा सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत होगी। सीहोर जिले की सीहोर, इछावर, आष्टा एवं बुधनी विधानसभा में भाजपा की एकतरफा जीत होगी। सभी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में माहौल है और हर तरफ राम-राम की जय-जयकार हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश सहित सीहोर जिले में इतिहास रचने जा रही है। श्री अरोरा ने भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा की नामांकन रैली में भी सहभागिता की।