हाथरस भगदड़ में हुई मौतों पर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर। उत्तरप्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई 122 लोगों की मौत पर सीहोर के भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने अपने कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री अरोरा ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। ऐसी घटनाएं मन को विचलित कर देती हैं। लोग सत्संग सुनने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन अचानक हुई भगदड़ में 122 से अधिक निर्दोष लोग मारे गए। श्री अरोरा ने कहा कि ईश्वर सभी मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं मृतकों के परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस घटना में कई महिलाएं एवं बच्चों की मौत हुई है। घटना के कारण कई घर उजड़ गए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है, लेकिन इस घटना के दोषियों पर भी यूपी सरकार को कठोर कार्रवाई करना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और दोषियों को सबब लगे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।