Newsआष्टामध्य प्रदेशसीहोर

सीहोर-आष्टा मंडी में हुआ रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीहोर। कृषि उपज मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव के आयोजन पर कृषि उपज मंडी समिति सीहोर एवं आष्टा में रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीहोर कृषि उपज मंडी में जिला चिकित्सालय तथा आयुष विभाग सीहोर के सहयोग से रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति नरेन्द्र मेश्राम ने बताया कि जिला चिकित्सालय के एलोपैथिक काउंटर पर 271, आयुष विभाग के आयुर्वेदिक कांउटर पर 157, होम्योपैथिक कांउटर पर 128 एवं यूनानी कांउटर पर 121 व्यक्तियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और जांच उपरान्त उपचार के लिए दवाइयां प्राप्त की गई। रक्तदान करने वाले में मंडी समिति के सहायक संचालक सचिव नरेन्द्र मेश्राम, लेखापाल गिरीश शेडें, मुख्य लिपिक उषा टेकाम, मनोज ठाकुर, संजय करोलिया, रोहित मरकाम, शालिगराम चौबे, राधेश्याम मैहर, प्रीति कोरी, जगदीश मौर्य, अजय राठौर, व्यापारी गणों में हरीश राठौर, विनय राठौर, तरूण, हम्माल एवं तुलावटियों द्वारा उत्साह पूर्वक रक्तदान किया गया। रक्तदान और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आने वाले किसानों व्यापारियों, हम्माल तथा तुलावटियों ने हिस्सा लिया। चलित रक्तदान शिविर मे 40 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया और 677 लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मंडी समिति द्वारा जिला चिकित्सालय की संपूर्ण मेडीकल टीम, ब्लड बैंक की टीम तथा आयुष विभाग की टीम का जिन्होनें मंडी प्रागण में शिविर आयोजित कर पूर्ण निष्ठा के साथ अधिक से अधिक व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार व परामर्श दिया गया।
आष्टा मंडी में किया 46 यूनिट रक्तदान-
आष्टा कृषि उपज मंडी में स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 3 दिनों तक जारी इस कार्यक्रम के तहत कृषि उपज मंडी से रन फॉर यूनिटी रेस का आयोजन किया गया। इसके अलावा कृषि उपज मंडी प्रांगण में रक्त शिविर का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें मंडी कर्मचारी, हम्माल एवं तुलावटियों के साथ-साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों ने भी रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय सीहोर से आई ब्लड बैंक के अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्तदान हेतु फॉर्म भरे गए एवं किए गए रक्तदान का कलेक्शन किया गया। रक्तदान में लगभग 46 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें एक युवती एवं 45 पुरुषों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button