
बुधनी। बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में शुक्रवार को युवक बबलेश चौहान पिता छुट्टन उम्र 35 साल की अज्ञात आरोपियों ने चाकुओं से गोंदकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के विरोध में आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम किया तो वहीं छुटपुट आगजनी की घटनाएं भी की। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बकतरा में स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में बल भी तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि गत 24 फरवरी को बकतरा में एक युवती से दुराचार की असफल कोशिश करने के बाद युवती सहित उसके माता-पिता से मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना को भी इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर कुछ लोगों में आपसी झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। यहां बता दें कि छेड़छाड़ वाले मामले में पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की थी। इस संबंध में लोगों का कहना है कि इस मामले में अपराधी मानसिकता वाले युवकों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। आरोपियों ने युवक की हत्या करके शव को उसके घर के सामने रखकर भाग गए। घटना के बाद परिजनों ने बकतरा पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सुबह घटना स्थल पर उपस्थित भीड़ आक्रोशित हो गई और स्टेट हाईवे होशंगाबाद-बरेली मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, वहीं छुटपुट आगजनी भी की। फिलहाल ग्राम बकतरा में भारी तादाद में पुलिस फोर्स और SLF की टीम मौजूद है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वही घटना के आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी तमाम तरह के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
एक आरोपी हिरासत में, की जा रही पूछताछ –
घटना के बाद शुक्रवार सुबह करीब 200 लोग मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कुछ लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी का भी प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके की पुष्टि होगी। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा, बुधनी और शाहगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर तैनात रही। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
लोगों को दी समझाइश, शव का कराया पोस्टमार्टम –
घटना के बाद आक्रोषित भीड़ ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया, जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा रोका गया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के अन्य थानों के बल के साथ ही जिला होशंगाबाद तथा रायसेन से पुलिस बल बुलवा कर मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में किया गया। इस दौरान लोगों को समझाइस दी गई कि यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को भंग करेगा तो उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें युवक की मृत्यु चाकू से आए घावों से होना पाया गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता का मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपी संजय अहिरवार, कैलाश अहिरवार और कपिल अहिरवार को राउण्ड अप किया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी पूर्व से परिचित थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय अहिरवार और बबलेश चौहान रात में साथ में शराब पी रहे थे। उसी दौरान उनके बीच आपसी विवाद, मारपीट हुई थी, जिसके बाद गत रात्रि को ही संजय अहिरवार द्वारा मृतक बबलेश चौहान के विरुद्ध मारपीट के साथ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया और सुबह बबलेश चौहान का शव बरामद हुआ |
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च –
पुलिस द्वारा बकतरा में फ्लैग मार्च निकाला गया है। स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है। पर्याप्त पुलिस बल मौक़े पर तैनात है, जिनकी शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाई गई है।