
सीहोर।सीहोर जिले के बुदनी में बनने वाले लकड़ी के खिलौनों की इस समय जगह-जगह धूम है। 9 से 12 अक्टूबर तक चित्रकूट में लगे ग्रामोेदय मेला में भी बुधनी के लकड़ी केे खिलौने लोगों के लिए आकर्षण का केेंद्र बने हुए हैं। दीनदयाल अंत्योेदय मिशन, शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत एक जिला-एक उत्पाद के तहत जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से ग्रामोदय मेले में बुधनी के खिलौनों का स्टॉल लगाया गया है। इसमें जिले के तीन महिला स्व-सहायता समूहोें की भी भागीदारी हैै। इससे पहले बुधनी केे खिलौनों को देश-दुनिया में पहचान दिलाने के लिए इनका स्टॉल रेलवे स्टेशनोें पर भी शुरू किया गया है।
बुधनी के खिलौनों की यूं तोे अपनी एक पहचान है, लेकिन अब इन खिलौनों को देश-दुनिया के कौने-कौैने में भी पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी प्रयासरत हैं तो वहीं जिला प्रशासन भी इसके लिए लगातार काम कर रहा है। कलेक्टर चंद्रमोेहन ठाकुर द्वारा भी एक जिला-एक उत्पाद के तहत बुधनी के खिलौनोें पर जोेर दिया जा रहा है।
चित्रकूट मेले में लगा स्टॉल-
चित्रकूट में 9 से 12 अक्टूबर तक शरदोत्सव के उपलक्ष्य में ग्रामोदय मेेला का आयोजन किया गया है। इसमें सीहोेर जिले से एक जिला-एक उत्पाद के तहत बुधनी के खिलौनों का स्टॉल लगाया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों के उत्पाद भी यहां पर आए हैं। बुधनी के खिलौने यहां पर आने वाले लोगोें के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सिटी मिशन मैनेजर नितिन तिवारी ने बताया कि चित्रकूट में ग्रामोेदय मेले में बुधनी के खिलौनोें का स्टॉल लगाया गया है, जिसमें कई प्रकार के खिलौनों को रखा गया है। ये खिलौने यहां पर आने वाले लोगोें द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं।