भ्रष्टाचार के भवन : रेहटी के सीएम राईज स्कूल भवन एवं बुधनी के सिविल अस्पताल भवन में घटिया निर्माण, खुली पोल
पहली बारिश में ही छतों से हुआ पानी का रिसाव, निर्माण सामग्री में भी खामियां
सीहोर-रेहटी। केंद्रीय कृषि मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय एवं उनके गृह क्षेत्र में ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स को जमकर पलीता लगाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम राईज
स्कूलों की शुरूआत कराई थी, लेकिन अब सबसे ज्यादा घटिया एवं गुणवत्ताहीन काम उनका विधानसभा क्षेत्र रहा बुधनी के रेहटी में ही हो रहा है। इतना ही नहीं बुधनी में बन चुके सिविल अस्पताल भवन में भी कई खामियां सामने आईं। इन भवनों के घटिया निर्माण की पोल पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के दौरान खुल गई। सीएम राईज स्कूल रेहटी में अभी तो भवन निर्माण का कार्य ही चल रहा है, लेकिन उससे पहले ही यहां की छतों से पानी का रिसाव शुरू हो गया। दीवारों पर हो रहे प्लास्टर में भी घटिया सामग्री मिलाई जा रही है। हाथ से ही इसका प्लास्टर निकलने लगा है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में पुराने भवन की निकली हुई सामग्री का भी उपयोग किया गया है, जबकि भवन निर्माण के लिए शासन द्वारा 38 करोड़ से अधिक राशि का प्रावधान किया गया है, लेकिन अब यह नवीन भवन ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगा है।
निर्माण की है धीमी गति –
सीएम राईज स्कूल रेहटी के भवन निर्माण की गति भी बेहद धीमी है। स्कूल भवन निर्माण का कार्य राघौगढ़ जिला गुना की कंपनी व्हीव्हीसी रियल इंफ्रा प्रा. लि. को दिया गया है। कंपनी को मार्च-24 में स्कूल भवन सौंपना था, लेकिन अब तक स्कूल भवन अधूरा है। इस सत्र से बच्चों की क्लास नए भवन में ही लगनी थी, लेकिन कंपनी एवं ठेकेदार की हीलाहवाली के कारण भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। जिस तरह से काम की गति है उससे लगता है कि अगले सत्र में भी स्कूल भवन का निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा। सीएम राईज स्कूल रेहटी के भवन निर्माण की गति धीमी होने से यहां के बच्चों को अलग-अलग कैंपस में बैठाया जा रहा है। इसके कारण पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है एवं स्कूल प्रबंधन को भी कई इंतजाम करना पड़ रहा है, जिसके कारण आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से यहां के भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
नहीं उठाया जिम्मेदारों ने फोन –
इस संबंध में चर्चा करने के लिए सीएम राईज स्कूल रेहटी का निर्माण कर रही कंपनी के वरिष्ठ जिम्मेदारों को फोन लगाया गया, लेकिन चर्चा नहीं हो सकी।
इधर बुधनी में कलेक्टर ने किया था औचक निरीक्षण तो मिली थी खामियां, बीएमओ को थमाया था शोकाज नोटिस –
भ्रष्टाचार एवं घटिया निर्माण की बानगी सिर्फ रेहटी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भ्रष्टाचार संपूर्ण बुधनी विधानसभा क्षेत्र में चरम पर है। बुधनी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करते हुए सिविल अस्पताल का दर्जा दिया गया एवं नवीन भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। इस राशि से भव्य तीन मंजिला भवन निर्माण कराया गया, लेकिन यह भवन भी घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गया। पहली बारिश में ही इस भवन की छत से भी पानी टपकने लगा। अन्य निर्माण में भी कई खामियां दिखीं। पिछले दिनों सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा यहां का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बुधनी के सिविल अस्पताल पहुंचकर भी व्यवस्थाएं देखीं तो अस्पताल में तीसरी मंजिल की छत में पानी टपकता देख नाराजगी जताई। मौके पर ही ठेकेदार को भी तलब किया गया तो वहीं मौके पर बीएमओ के न मिलने से बीएमओ को भी शोकाज़ नोटिस जारी किया गया।