Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, जिलेभर में फैला है जाल, कार्यवाही का इंतजार

सीहोर में बन रही 5 अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्यवाही, प्लाट-मकान न खरीदने की अपील

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना सक्षम अनुमतियों के अवैध रूप से कालोनी का निर्माण करने वाले कालोनाईजर के विरुद्ध कार्यवाही करने के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में सीहोर में बन रही 5 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया है। इधर सीहोर जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा हुआ है। जिले के इछावर, आष्टा, रेहटी, भेरूंदा, बुधनी सहित अन्य शहरों में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनी काटकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। अब इन अवैध कॉलोनियों पर भी कार्रवाई की दरकार है।
सीहोर में बिना अनुमति बन रही थी कॉलोनियां –
सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही 5 अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की गई है। सीहोर स्थित अवैध अंजनी धाम कॉलोनी, माधव स्टेट एवं अनीता राय, रजनी राठौड़, दिनेश राठौर द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर कॉलोनियों में बनाए गए ऑफिस कार्यालय, मार्ग, कॉलोनी के मुख्य गेट, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर को नष्ट किया गया। एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों एवं ऐसे कालोनाईजार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सीहोर की यह कार्रवाई नायब तहसीलदार चंचल जैन, नगर पालिका की टीम तथा राजस्व अमले द्वारा की गई।
अवैध कालोनियों में प्लाट-मकान नहीं खरीदें –
एसडीएम तन्मय वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे सस्ते दर पर प्लाट-मकान के लालच में अवैध कालोनियों में प्लाट या घर न खरीदें। जब भी वे किसी कालोनी में प्लाट या घर खरीदें तो पहले कालानाईजर का वैधानिक रजिस्ट्रेशन तथा उसके द्वारा जो कालोनी विकसित की जा रही है उसकी समस्त शासकीय अनुमतियों की जांच-पड़ताल कर लें। अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदकर एवं मकान बनाकर कई बार नागरिकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिलेभर में फैला है जाल –
अवैध कॉलोनियो का गोरख धंधा सिर्फ सीहोर नगर में ही नहीं, बल्कि जिले भर में फैला हुआ है। इछावर, भैरूंदा, रहटी, आष्टा, बुधनी सहित जिले के कई नगरों में अवैध कॉलोनी काटकर लोगों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। सस्ती दरों का लालच देकर अवैध कॉलोनाइजर लोगों को इन अवैध कॉलोनी में प्लाट बेच देते हैं और बाद में फिर लोग सुविधा नहीं होने से परेशान होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button