जमीनी विवाद में चली गोली, एक गंभीर, दोनों पक्षों के चार घायल
- भैरूंदा तहसील के ग्राम चीच का मामला

सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम चीच में रिश्तेदारों के बीच जमीनी विवाद में गोलियां चल गईं। बताया जा रहा है कि 22 डिस्मिल जमीन को लेकर पंवार समाज के आपसी रिश्तेदार जीजा-साला के बीच में विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा जमीन पर तार फेसिंग की जा रही थी, तभी दूसरा पक्ष पहुंच गया और उन्होंने तार फेसिंग उखाड़ दी। इसको लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया और गोली भी चल गई। इसमें मनोहर पंवार पिता गोरेलाल पंवार निवासी चीच उम्र 60 वर्ष को गोली लगी है। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल भी हुए हैं। गोली लगने के बाद मनोहर पंवार को भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, यहां पर प्रारंभिक इलाज करने के बाद भोपाल के लिए रेफर किया गया है, वहीं दोनों पक्षों के घायलों को भी सीहोर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि चीच में जमीनी विवाद में गोली चलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम को चीच भेजा गया है। वहां पर फोर्स भी तैनात की गई है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। माहौल षांतिपूर्ण है।
सरपंच-उपसरंपच भी हैं जीजा-साला-
ग्राम चीच में जिन लोगों के बीच में विवाद हुआ है वे ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उपसरपंच भी हैं। सरपंच शिवप्रसाद पंवार हैं तो वहीं उपसरपंच संदीप पंवार हैं। इसके अलावा दोनों में जीजा-साला का रिश्त भी है। सरपंच शिवप्रसाद पंवार गांव के भांजे भी हैं। इनमें 22 डिस्मिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच में जमकर विवाद हुआ एवं देखते ही देखते यहां पर गोली भी चल गई। इसमें मनोहर पंवार पिता गोरेलाल पंवार को गोली लग गई है। एक पक्ष से एक एवं दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।