मध्यप्रदेश में निकली पटवारी सहित कई अन्य पदों पर बंपर सरकारी नौकरियां
भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा प्रदेशभर के जिलों में रिक्त पड़े पटवारियों के पदों सहित कई विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए आवेदन 5 जनवरी से भरे जाएंगे और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 जनवरी रहेगी। आवेदन पत्रों में संशोधन 5 जनवरी से 24 जनवरी तक कर सकेंगे। इन पदों पर परीक्षा 15 जनवरी 2023 से शुरू होगी। इन पदों के लिए सीधी भर्ती संविदा पदों हेतु अनारक्षित अभ्यर्थियों से 500 रुपए फीस ली जाएगी तो वहीं अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग अभ्यर्थियों से 250 रुपए फीस ली जाएगी। सीधी भर्ती के बैकलॉग पदों के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। मप्र कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4, सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
अधिकारी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए…