नई दिल्ली। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती का निर्णय लिया है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में ट्रेड अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे। इनके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितम्बर है।
इतने हैं पद
इस भर्ती प्रक्रिया में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में कुल 875 रिक्ति पद को भरा जाएगा। 815 रिक्तियां आईटीआई पास ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए हैं और 60 रिक्तियां फ्रेशर ट्रेड अपरेंटिस के लिए हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की आधिकारिक साइट की मदद भी ले सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
- अब अभ्यर्थी अपरेंटिस टैब पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
- इस पेज पर दिए गए लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
- फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें।
- अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।