गर्मी आने से पहले खरीद ले ये AC इतना सस्ता नहीं मिलेगा

1.5 Ton AC under 25000: सर्दियां भी अब बस जाने वाली हैं और जल्द ही गर्मियों का मौसम भी आ जाएगा लेकिन गर्मी के मौसम में नया AC खरीदना यानी पीक सीजन में कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर महंगा ही पड़ता है ये तो हम सभी जानते हैं। वहीं, ऑफ सीजन में खरीदी पर भारी डिस्काउंट मिल जाता है, इस साल आप भी पुराना Split AC या फिर Windows AC को बाहर निकाल घर के लिए नया एसी लेने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि अभी गर्मी का मौसम आने से पहले ही एसी मॉडल भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।
AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Split AC
ये नॉन-इनवर्टर कंप्रेसर मॉडल मीडियम साइज वाले रूम्स के लिए बना है और इसका हाई एयरफ्लो वॉल्यूम रूम के हर कोने तक ठंडी हवा पहुंचाने का काम करता है। माइक्रो डस्ट और एंटी-बैकटीरियल फिल्टर्स के साथ फोर स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है जो प्रदूषण और डस्ट को दूर करते हैं और आप स्वच्छ हवा में सांस ले पाते हैं।
इस एसी मॉडल में R32 गेस दी गई है और इस मॉडल में हिडल डिस्प्ले के साथ स्लीप मोड है जो रूम में रात को सोते वक्त कंफर्टेबल रूम टेंपरेचर बनाए रखता है और ज्यादा कूलिंग होने पर रूम टेंपरेचर को मैनेज कर लेता है।
Amazon पर लिस्टिंग के अनुसार, ये 1.5 Ton Split AC मॉडल 48 डिग्री पर भी कूलिंग करने में सक्षम है, इसके अलावा इस मॉडल में पावर सेविंग मोड और टर्बो मोड जैसे ऑप्शन्स मिलते हैं। वारंटी की बात करें तो इस प्रोडक्ट की 1 साल तो वहीं कंप्रेसर की 5 साल की वारंटी दी जा रही है।
Amazon Offers
ग्राहकों की सुविधा के लिए चुनिंदा कार्ड्स पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलती है। अगर आप अपना पुराना Window AC या फिर Split AC मॉडल बेचना चाहते हैं तो आपके पास 4040 रुपये कमाने का एक बढ़िया मौका है।