Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

फोटोग्राफी का आर्डर देकर बुधनी बुलाया, फिर कर ली लूटपाट

बुधनी पुलिस ने चार सदस्यीय लुटेरों के गिरोह को किया गिरफ्तार

बुधनी। पहले फोटोग्राफी का आर्डर दिया और आर्डर पूरा करने के लिए जब फोटोग्राफर बुधनी आए तो उन्हें सुनसान जगह ले जाकर लूट लिया। आरोपियोें ने फोटोग्राफी करने वालों से नगद राशि सहित चांदी की चैन व उनके कैमरे भी लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने चार सदस्यीय लूटेरी गैंग को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने सब कुछ उगल दिया। इन लूटेरों ने मंडीदीप से मोबाइल एवं भोपाल से मोटरसाइकिल की चोरी करना भी कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इनके पास से और भी लूट के खुलासे हो सकते हैं। बुधनी पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का करीब 1 लाख 85 हजार रूपए एवं चोरी का 80 हजार रूपए का माल जप्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 फरियादी जगदीश मेहरा पिता संतोष मेहरा उम्र 26 साल निवासी सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर ने अपने साथी राज उर्फ ईशान पिता मुकेश कुमार सोनी उम्र 21 साल नि. सालीचौका थाना गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि महेश साहू निवासी सालीचौका जिला नरसिंहपुर के फोटो स्टूडियो पर काम करते हैं। उनके द्वारा मोबाइल नंबर 8085355211 से की गई बुकिंग के आधार पर सेठ ने हमें फोटोग्राफी के लिए बुधनी भेजा था। हम दोनों ने करीब 1.30 बजे ट्रेन से बुधनी आकर उक्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो 2 गाड़ियों से 4 लड़के लेने आ गए। हमें बुदनी से रेहटी रोड पर ले जाकर छुरी दिखाकर हम दोनों के मोबाइल, 350 रूपए नगद एवं फोटो खींचने वाले 2 कैमरे एवं एक चांदी की चैन कीमत करीब 2000 रूपए सहित कुल मशरूका करीब 1 लाख 85 हजार रूपए का लूट लिया और चारों मोटरसाइकिल से भाग गए। इस घटना पर थाना बुदनी में अपराध क्रमांक 136/24 धारा 420, 386, 34 भादवि इजाफा धारा 392 भादवि पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार, एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी बुदनी शशांक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस ने तकनीकी आधार पर संदेही को पकड़ा-
जांच के दौरान 11 अप्रैल को रात्रि में तकनीकी आधार पर मंडीदीप से घटना के मुख्य आरोपी अनिल मेहरा को पकड़ा गया। उससे पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए। इसके बाद अन्य आरोपी अमन उर्फ मंजन निवासी कस्तूरबा नगर भोपाल, विशाल राठौर निवासी बंजारी कोलार, आदर्श बाकनवार निवासी पिपरिया होशंगाबाद को गिरफ्तार किया गया। इनसे सघन पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल बागसेवनिया थाना क्षेत्र से चुराना बताया व चारों आरोपियों द्वारा घटना दिनांक 10 अप्रैल 2024 को बुधनी क्षेत्र में फरियादी जगदीश मेहरा के साथ की गई लूट की घटना स्वीकार की। सख्ती से पूछताछ करने पर मंडीदीप में एक मोबाइल लूट करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अन्य कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।
सराहनीय भूमिका –
इस कार्रवाई में बुधनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी, उनि संदीप जाट, सुरेश कुमार, बोहरनसिंह, लोकेश रघुवंशी, रामप्रसाद सोनी, हर्षित, सोनू, विजय, प्रकाश, कपूर, अरूण के अलावा सायबर सेल सीहोर के सुशील साल्वे, विकास चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आऱोपी एवं आपराधिक रिकार्ड –
– अनिल मेहरा पिता चैनसिंह मेहरा उम्र 27 वर्ष निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरम हाल मंडीदीप जिला रायसेन। थाना धमतरी छत्तीसगढ़ अपराध क्रमांक 269/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
– आदर्श उर्फ अददू पिता मनीराम बाकनवार (कतिया) उम्र 19 वर्ष निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरम हाल मंडीदीप जिला रायसेन। थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला नर्मदापुरम अपराध क्रमांक 188/22 धारा 354-डी, 354(घ), 34 भादवि 12 पाक्सो एक्ट।
– अमन यादव उर्फ मंजन पिता राजेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी कस्तूरबा नगर म.नं. 42 गोविंदपुरा भोपाल।
– विशाल राठौर पिता बलराम राठौर उम्र 24 साल निवासी बंजारी कोलार भोपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button