Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में धर्मांतरण का मामला उजागर, इछावर में लव जिहाद पर बंद; हिंदू समाज में आक्रोश

- इछावर में लगातार दूसरे दिन भी रहा बंद, पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

सीहोर। जिला मुख्यालय सीहोर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुआ। वीडियो में लोग बाइबिल और अन्य धार्मिक पुस्तकें पढ़ते दिखे। मामला सामने आते ही शहर का माहौल गरमा गया और हिंदू संगठनों ने इसे सीधे-सीधे धर्मांतरण का प्रयास बताया। इधर जिले के इछावर में भी लवजिहाद के मामले को लेकर सकल हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। लवजिहाद को लेकर जहां रविवार को बाजार पूरी तरह बंद रहे तो वहीं सोमवार को भी लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सकल हिन्दू समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवं आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। हालांकि इछावर पुलिस द्वारा पहले ही जीरो पर कायमी करके केस डायरी भोपाल भेजी जा चुकी है। आरोपी को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। मामले में नगर परिषद इछावर द्वारा आरोपी की प्रापर्टी की जांच की जा रही है।
बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी-

सीहोर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रविवार को एक घर में धर्मांतरण को लेकर वीडियो सामने आने के बाद माहौल गरमा गया। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और सभा में शामिल लोगों से पूछताछ की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भोले-भाले लोगों को पहले प्रार्थना सभा में बुलाया जाता है और फिर धीरे-धीरे उन्हें धर्म परिवर्तन की ओर धकेला जाता है। अचानक पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सभा में अफरा-तफरी मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और 8 पुरुष, 3 महिलाएं और कुछ बच्चों सहित कुल 15 लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने ले आई। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब संदेहियों में कोतवाली थाने का ही एक आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार शामिल मिला। सूत्रों के अनुसार, वह इस पूरी गतिविधि का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इससे न केवल आमजन में बल्कि पुलिस विभाग में भी हलचल मच गई है। हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण की इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि यदि ऐसी गतिविधियों को तुरंत नहीं रोका गया तो समाज में बड़े पैमाने पर तनाव फैल सकता है। संगठनों ने प्रशासन से आरोपी की संपत्ति तक ध्वस्त करने की मांग की है। इस मामले में सीएसपी डॉ. अभिनंदन शर्मा ने कहा कि जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इछावर में लव जिहाद को लेकर शहर बंद –
इधर सीहोर जिले के इछावर नगर में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद रविवार को पूरा शहर बंद रहा। सोमवार को भी लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। आरोप है कि मोहसिन उर्फ राहुल ने एक 23 वर्षीय युवती को अपना नाम बदलकर धोखा दिया, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। इस घटना ने हिंदू समाज को आक्रोशित कर दिया। व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं और हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। आजाद चौक से रैली निकालकर लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समाज ने आरोपी मोहसिन की संपत्ति ध्वस्त करने की मांग की और एक घंटे का अल्टीमेटम दिया। तहसील कार्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और प्रशासन को चेतावनी दी गई कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज खुद कार्रवाई करेगा। इछावर में एसडीओपी रोशन जैन और थाना प्रभारी पंकज वाडेकर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। वहीं सीहोर थाने के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। सीहोर और इछावर की दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में तनाव और आक्रोश फैला दिया है। एक ओर धर्मांतरण का मामला पुलिस विभाग तक को कटघरे में खड़ा कर रहा है तो दूसरी ओर लव जिहाद का मुद्दा समाज की अस्मिता से जुड़कर लोगों को सड़कों पर ला रहा है। प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।
ये बोले जिम्मेदार-
सीहोर सीएसपी डॉ. अभिनंदन शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण का वीडियो सामने आया है। कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इधर इछावर एसडीएम जमीन खान ने कहा कि लवजिहाद का मामला सामने आया था। इसमें पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है एवं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की प्रापर्टी की जांच के लिए नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button