
आष्टा। सीहोर जिले के आष्टा ब्लाक में पंचायत स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत विकासखंड स्तर पर स्थानीय जनपद कार्यालय पर अनेक आयोजन किए गए। इसमें क्रिकेट मैच जनपद पंचायत के सचिव, सरपंच एवं आष्टा नगरपालिका के पार्षदों के बीच खेला गया। आष्टा नगरपालिका पार्षद टीम की विजय हुई। इसके अलावा रस्साकशी, चम्मच दौड़ बोरा दौड़ सहित अन्य आयोजन किए गए। क्रिकेट मैच में जहां अंपायरिंग अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत ने की तो वहीं दूसरी छोर पर कुशल पाल लाला ने अंपायरिंग की। रस्साकशी में सीईओ जनपद अमित कुमार व्यास एवं खेल अधिकारी अकबर सिद्दीकी रेफरी रहे। कुर्सी दौड़ एवं बोरा दौड़ में भी रेफरी की भूमिका तहसीलदार शैलेंद्र द्विवेदी निभाई। इस दौरान नायब तहसीलदार अतुल शर्मा द्वारा शानदार कॉमेंट्री की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय सहित जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद अधिकारी सहित आमजन उपस्थित रहे।