Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

गौ सेवा के संकल्प के साथ मनाया स्वामी अवधेशानंद जी का जन्मोत्सव

आष्टा। गायों को भोजन का ग्रास देने से महान् पुण्य की प्राप्ति होती हैं। किसी दूसरे की गाय को भोजन देकर मनुष्य महान् पुण्य का भागी होता हैं। भोजन के समय पहले ही यदि 6 मास तक गो ग्रास निकालकर उन्हें नित्य प्रदान करता हैं तो वह स्वर्ग-सुख को प्राप्त करता हैं। जो गौओं के चलने के मार्ग में, चरागाह में जल की व्यवस्था करता हैं, वह पुण्य का भागी होता हैं। गायों को घास प्रदान करने से वह व्यक्ति अगले जन्म में रूपवान होता हैं। आज आवश्यकता हैं कि समाजजन् गौसेवा की दिशा में आगे आकर काम करें ताकि हमारी सनातन वैदिक संस्कृति की पोषक गाय को संरक्षित एवं सुरक्षित रखा जा सकें, उक्त आशय के उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश सोनी जियाजी ने मॉ पार्वती धाम गौशाला में स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गौसेवा संकल्प के आयोजन में व्यक्त किए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, वरिष्ठ सदस्य मोहन सिंह अजनोदिया, रामेश्वरप्रसाद खंडेलवाल, मॉ पार्वती गौशाला अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह, पूर्व पार्षद शैलेष राठौर आदि ने दीपप्रज्लवित किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने आष्टा नगर में स्थित गौशालाओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आष्टा नगर में गौसेवक गौसेवा की दिशा में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, परंतु बिना सहभागिता के इस कार्य का आगे नही बढ़ाया जा सकता हैं। हमें चाहिए कि हम व्यक्तिगत् रूप से गौसेवा के प्रति रूचि एवं सेवाभाव बढ़ाये तभी गौ सेवा एवं संरक्षण का हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा। प्रभु प्रेमी संघ महासचिव प्रदीप प्रगति एवं श्वेताम्बर जैन समाज महासचिव ने स्वामी अवधेशानंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हे संपूर्ण विश्व में ख्यात व्यक्तित्व का धनी बताते हुए आष्टा क्षैत्र पर उनकी कृपा को ईश्वरीय उपहार बताया। गौशाला अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने मॉ पार्वती धाम गौशाला के गौसेवा के क्षैत्र में किए जा रहे कार्यो से अवगत कराया। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमनारायण गौस्वामी, देवबगश मेवाडा, कन्हैयालाल शर्मा, गौविंद शर्मा, द्वारका सोनी, बद्रीप्रसाद वर्मा, एच.आर. परमाल ने भी संबोधित किया। पूज्य स्वामी जी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर आरती की गई तथा गौओं को घास, सब्जी एवं पशुआहार खिलाया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, प्रदीप प्रगति, नरेन्द्र कुशवाह, कैलाशचंद टेलर, नरेन्द्र गंगवाल, मनोज सोनी काका, राजेश बनवट, अनिल भाटी, बापूलाल मालवीय, सुनिल प्रगति, गौंविद शर्मा, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, लक्ष्मीनारायण महेश्वरी, सुनिल कचनेरिया एडवोकेट, नरेन्द्र पोरवाल, संजय सुराणा, दिनेश गेहलोत, शिव श्रीवादी, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, प्रतीक महाडिक, हर्ष गंगवाल, मनमोहन परमार, प्रेम जयसवाल, बाबू शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह अजनोदिया ने किया तथा आभार पूर्व पार्षद शैलेष राठौर ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button