सबसे सस्ते और बेस्ट स्मार्टफोन

मोबाइल फोन आज के समय की एक जरूरत बन गया है। मोबाइल फोन एक ऐसी डिवाइस है जो किसी भी व्यक्ति को कई काम करने की अनुमति देती है। अगर आपका बजट 5,000 रुपये तक है और आप स्मार्टफोन या फिर फीचर फोन की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं। हमने उन ग्राहकों के लिए इन फोनों की एक सूची तैयार की है जिनके पास सीमित बजट है। इनमें Lava, Samsung, JioPhone तक कई विकल्पों को शामिल किया गया है। अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं और बजट भी 5,000 रुपये से कम है तो आपको यहां एक बेहतर विकल्प मिल सकता है। यहां हमने आपको टॉप 3 विकल्पों की जानकारी दे रहे हैं।
Reliance JioPhone Next-
JioPhone Next प्रगति ओएस पर चलता है, जो एंड्रॉइड का एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। यह खासतौर से भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1440 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी गई है। JioPhone नेक्स्ट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। वहीं, फोन के कैमरा के साथ पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और प्रीलोडेड कस्टम इंडिया-ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर दिया गया है। फोन में 1.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। इसे 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
JioPhone नेक्स्ट में 3500mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें रीड अलाउड, लाइव ट्रांसलेट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट शामिल हैं। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। लेकिन इसे 1,999 रुपये देकर और 501 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देकर खरीदा जा सकता है। बाकी की राशि आपको ईएमआई पर देनी होगी।
Lava Z1s-
यह ड्यूल सिम पर काम करता है। यह 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह फोन ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 1.6 GHz क्लॉक स्पीड दी गई है। फोन में 2GB रैम और 16GBल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 5 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है। फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसकी कीमत करीब 4,699 रुपये है।
Samsung Galaxy M01 Core-
यह फोन ड्यूल-सिम (नैनो) पर काम करता है। यह वन यूआई के साथ एंड्रॉइड गो पर चलता है। इसमें डार्क मोड इंटीग्रेशन दिया गाय है। साथ ही इसमें इंटेलिजेंट इनपुट और इंटेलिजेंट फोटो समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5.3 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है और यह क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2 जीबी तक रैम दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
सैमसंग ने गैलेक्सी M01 कोर में 32GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक फीचर्स शामिल हैं। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इसे एक बार चार्ज करने पर यह 11 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। इसकी कीमत करीब 5,000 रुपये है।