रेहटी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम भड़कुल में स्वर्गीय दीपेंद्र सिंह राजपूत तथा स्वर्गीय जगदीश सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचे एवं श्रृद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की। पिछले दिनों स्वर्गीय जगदीश सिंह सोलंकी का निधन हो गया था। रेहटी से कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भड़कुल पहुंचे एवं युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय जगदीश सिंह सोलंकी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।