सीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी देरी के कारण हेलीकाप्टर की बजाए कार द्वारा सड़क मार्ग से सलकनपुर पहुंचे एवं यहां पर 44 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। यहां पर उनकी सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य अगवानी की गई। मुख्यमंत्री सपत्नीक सबसे पहले मां बिजासन दरबार में पहुंचे और
कोरकू समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे-
हुआ विशाल भंडारे का आयोजन-
लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में यहां पर करीब 10 हजार लोगों के भंडारे का आयोजन भी रखा गया था। दरअसल भंडारे को लेकर मुख्यमंत्री की भी मंशा थी, क्योंकि धार्मिक स्थल के विकास कार्यक्रम का आयोजन है और ऐसे में यदि भंडारा नहीं हो, तो ठीक नहीं है। इसके लिए यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया।
बसों से लाए गए कार्यकर्ता एवं आमजन-
सलकनपुर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी एवं सहभागिता बने, इसके लिए बुदनी विधानसभा के भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों को बड़ी संख्या में लोगों को यहां पर लाने की जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। इसके लिए बसों भी आरक्षित की गर्इं थीं। सभी जिम्मेदार नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों से बसों को भरकर लाने के लिए कहा गया था। इसके लिए घर-घर जाकर पीले चावल भी दिए गए थे।
इन विकास कार्यों की मिली सौगात-
– देवी मंदिर के समीप पार्किंग एवं शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्यों के 6 करोड़ 40 लाख 95 हजार
– मंदिर के विकास, सौंदर्यीकरण, भोजशाला एवं सूर्य दरबार के लिए 17 करोड़
– मेला ग्राउंड का विकास, सिंह दरबार, तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ 55 लाख 65 हजार
– 125 नवीन दुकानों के निर्माण और 6 भव्य प्रवेश द्वार के निर्माण कार्यों के लिए 8 करोड़ 73 लाख 97 हजार
ये भी रहे विशेष रूप से मौजूद-
सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में बुदनी विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल टेलर, रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, आसाराम यादव, राजेंद्र पटेल, सुनीता हरिनारायण चौहान, भगवत सिंह चौहान, गजराज सिंह चौैहान, मनोहर लाल माहेश्वरी, पुरुषोत्तम यादव, सुभाष पाल, आनंद गोपाल पटेल, युवा नेता चेतन पटेल, दीपक ठाकुर, नीतेश साहू, राजेश राजपूत, धर्मेंद्र सोलंकी, महेश हरियाले, विनीत माहेश्वरी, सुनील गौर, राम गोविंद तिवारी, दिनेश साहू, तेजराम गौर, प्रदीप पटेरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।