मुख्यमंत्री मरदानपुर में देंगे 46 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात
- विधायक सुदेश राय ने 9 करोड़ 79 लाख रूपए के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 28 सितम्बर को जिले के मरदानपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 46 करोड़ 22 लाख रुपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मरदानपुर में 4 करोड़ 87 लाख रुपए के निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा 41 करोड़ 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम मरदानपुर में 4 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से घाट रिटेनिंग वॉल एवं एप्रोच रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे। 30 करोड़ 19 लाख 81 हजार रुपए की लागत से मट्ठागांव वन विकास नर्सरी चांदीकछार से नहलाई होते हुए मट्ठागांव नहर पुलिया तक सीसी मार्ग, दो करोड़ 42 लाख 37 हजार रूपए की लागत से ग्राम मोगरा से ग्राम सेमरिया नहर तक सड़क निर्माण, 5 करोड़ 13 लाख 38 हजार की लागत से ग्राम भोमदा बुलम से माजरकुई एवं नदियाखेड़ा तक मार्ग निर्माण, दो करोड़ 41 लाख की लागत से ग्राम बरखेडा से बेहराखेडी सड़क तथा एक करोड़ 18 लाख की लागत से अधिक राशि की बरखेडा़ से मांजरकुई मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे।
सीहोर विधायक सुदेश राय ने 9 करोड़ 79 लाख रूपए के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
सीहोर विधायक सुदेश राय ने सीहोर में 9 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत से बनने वाले लॉ कॉलेज निर्माण एवं बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने 7 करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से बनने वाले लॉ कॉलेज एवं दो करोड़ 20 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बनने वाले 50 सीटर बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लॉ कॉलेज के बन जाने से स्थानीय छात्र-छात्राओं तथा आसपास के विद्यार्थियों को लॉ की पढ़ाई करने के लिए अन्य शहरो में नही जाना पड़ेगा। वे अपने शहर में रहकर ही लॉ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए दिन रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेटियों और बहनों के साथ ही जन-जन को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।