Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है : रायसिंह मेवाड़ा

आष्टा। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है और सरकार का मकसद है कि नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। निकाय स्तर पर लगने वाले शिविर में ही उनको शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले। इस आशय के विचार नगरपालिका के सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने व्यक्त किए। श्री मेवाड़ा ने कहा कि अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि को भी इस अभियान का हिस्सा बनकर आम नागरिकों की जिंदगी बदलने का काम करना होगा। विकास के काम के साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ के लिए सभी मिलकर काम करें और लोगों की जिंदगी में बदलाव लाएं। सीएमओ एनके पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भेंट किए गए। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ एनके पारसनिया, पार्षदगण डॉ. सलीम, मेहमूद अंसारी, तारा कटारिया, तेजसिंह राठौर, अतीक कुरैशी, सिटी मिशन मैनेजर, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, जितेन्द्र बुदासा, विजय मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, राहुल विश्वकर्मा के साथ ही हितग्राहीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button