प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत हुई, किया रक्तदान, हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र
कार्तिकेय चौहान हुए रेहटी में शामिल, किया पौधरोपण

रेहटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रेहटी नगर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान जहां कई सेवा कार्य हुए तो वहीं कई जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, पौधरोपण भी किया गया। कार्य्रकम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान भी रेहटी पहुंचे थे।
17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत हुई है। अभियान के दौरान रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं- पदाधिकारियों सहित अन्य युवाओं ने यहां पर रक्तदान किया। रक्तदान में अस्पताल के डॉक्टरों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दौरान रेहटी नगर के वार्डों में भी शिविर लगाकर वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में कई हितग्राहियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र दिए गए एवं उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत 25 से ज्यादा योजनाएं एवं सेवाएं हैं जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है।
युवा मोर्चा ने किया पौधरोपण-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा नगर के दशहरा मैदान पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्तिकेय चौहान सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी पौधरोपण किया। युवा मोर्चा द्वारा हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत अलग-अलग चरणों में पौधरोपण किया जाना है। पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब दूसरा चरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं गांधी जयंती पर भी अगले चरण का पौधरोपण किया जाएगा।
हर व्यक्ति को मिलेगा योजनाओं का लाभ : कार्तिकेय चौहान
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत करते हुए कार्तिकेय चौहान ने कहा कि रेहटी नगर सहित प्रदेशभर के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जहां ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य कराकर योजनाओं की स्थिति देखी गई है तो वही नगरों में भी शिविर लगाकर ऐसे व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा, जिनको अभी तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका था। इस मौके पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इससे पहले रेहटी पहुँचे कार्तिकेय चौहान का भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, अनार सिंह चौहान, भगवत सिंह ठाकुर, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन ठाकुर, सगोनिया ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती, धर्मेंद्र सोलंकी सहित भाजपा के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
विश्वकर्मा जयंती मनाई, किया भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा-अर्चन-
इधर रेहटी नगर में विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती भी धूमधाम से मनाई गई। नगर के बागवान गार्डन में आयोजित विश्वकर्मा जयंती के कार्यक्रम में कार्तिकेय चौहान ने भी शिरकत की एवं भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन-अर्चना कर देश प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना भी की। उन्होंने यहां उपस्थित समाजजनों को संबोधित भी किया। इस दौरान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित समाजजनों द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जाएगी।