
बुधनी। जनशिक्षा केंद्र शाहगंज के अंतर्गत प्राथमिक शाला जहानपुर और प्राथमिक शाला खटपुरा सहित सभी शालाओं में मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम के तहत बाल चौपाल का आयोजन किया गया। बाल चौपाल के लिए शिक्षकों ने बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी आमंत्रित किया था। शिक्षिका उषा अहिरवार, ममता तिवारी, महेश पालीवाल और घनश्याम प्रजापति द्वारा भाषा एवं गणित की अलग-अलग गतिविधियां खेल के माध्यम से कराई गई। जनशिक्षक ओमहरी तिवारी द्वारा बताया गया कि बाल चौपाल में बच्चों द्वारा पुस्तकालय से मनपसंद कहानी खोजकर पढ़ना, शब्दों की अंताक्षरी, मेरा अखबार, बोलो भाई कितने, आकृतियों का खेल, कितने कदम की रेखा