Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बाल चौपाल में बच्चों ने पढ़ी अपनी पसंद की कहानी

बुधनी। जनशिक्षा केंद्र शाहगंज के अंतर्गत प्राथमिक शाला जहानपुर और प्राथमिक शाला खटपुरा सहित सभी शालाओं में मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम के तहत बाल चौपाल का आयोजन किया गया। बाल चौपाल के लिए शिक्षकों ने बच्चों के साथ-साथ पालकों को भी आमंत्रित किया था। शिक्षिका उषा अहिरवार, ममता तिवारी, महेश पालीवाल और घनश्याम प्रजापति द्वारा भाषा एवं गणित की अलग-अलग गतिविधियां खेल के माध्यम से कराई गई। जनशिक्षक ओमहरी तिवारी द्वारा बताया गया कि बाल चौपाल में बच्चों द्वारा पुस्तकालय से मनपसंद कहानी खोजकर पढ़ना, शब्दों की अंताक्षरी, मेरा अखबार, बोलो भाई कितने, आकृतियों का खेल, कितने कदम की रेखा आदि गतिविधियों को शिक्षक द्वारा खेल के माध्यम से कराया गया। स्कूल अवलोकन के दौरान देखा कि बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी गतिविधियों में सहभागिता की और बच्चे सभी गतिविधियों में सक्रीय रूप से भागीदारी कर रहे थे। पालकों द्वारा बाल चौपाल के बारे में बताया कि बच्चों को खेल में ज्यादा मज़ा आता है उनके साथ हमने भी गतिविधियों में भागीदारी की बहुत अच्छा लगा। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों की रुचि बढती है और स्कूल जाते हैं। जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत समस्त प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों ने घर-घर जाकर पालकों और समुदाय के लोगों को शाला आने के लिए संपर्क कर बाल चौपाल आयोजित कर गतिविधियां कराई गई, जिससे शालाओं में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। जनपद शिक्षा केंद्र बुदनी की टीम, मिशन अंकुर के ब्लॉक प्रभारी टेकचंद प्रजापति द्वारा भी कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button