सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर राज्य स्तरीय नपाध्यक्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने यहां पर मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। शाम को पहला मैच नर्मदापुरम और मुरैना के बीच हुआ, जिसमें नर्मदापुरम ने 12-0 के विशाल अंतर से मुरैना को हराया। इस मैच में अनिकेत ने सात गोल किए।