मरदानपुर इंटकवेल में चल रही सफाई, 161 गांवों में नहीं पहुंचेगा पानी

बुधनी, रेहटी सहित भैरूंदा तहसील के गांवों में होती है यहां से जल सप्लाई

सीहोर। मरदानपुर स्थित इंटकवेल में चल रही साफ-सफाई के कारण अगले दो दिनोें तक बुधनी, रेहटी एवं भैरूंदा तहसील के गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंच सकेगा। साफ-सफाई के लिए 24 घंटे का शटडाउन रहेगा। इसके बाद जल सप्लाई शुरू हो सकेगी। दरअसल समय-समय पर मरदानपुर में बने वॉटर प्लांट की साफ-सफाई की जाती है। वॉटर प्लांट में बने इंटकवेल के अंदर एक कुआ है। इस कुए में रेत भर जाती है, जिसके कारण पानी की सप्लाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती है, इसके कारण यहां पर समय-समय पर साफ-सफाई की जाती है। इंटकवेल मेें बने कुएं में रेत आ जाने के कारण इसमेें लगी मशीनें भी खराब हो जाते हैैं, इसके लिए यहां पर साफ-सफाई की जाती है। मरदानपुर मेें बने प्लांट के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि इंटकवेल में बने कुए में साफ सफाई कराई जा रही है। इसके कारण 24 घंटे के लिए शटउाउन किया गया है। जल्द ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।