
सीहोर। जिले में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है, जिसने पूरे क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले कई दिनों से लगातार 10 से नीचे बना हुआ है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बर्फबारी का सीधा असर मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है। उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही इन बर्फीली और सर्द हवाओं के चलते जिले के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मावठे के बाद और गिरेगा पारा
डॉ. तोमर ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में मावठे की संभावना है। यदि यह वर्षा होती है तो इसके बाद न्यूनतम तापमान में और भी अधिक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड की तीव्रता और बढ़ जाएगी। जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार निम्न स्तर पर बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।