
सीहोर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने पुलिस, परिवहन, पीड्ब्लयूडी, नगरीय निकाय सहित अनेक संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी मयंक अवस्थी ने दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुधनी, रेहटी एवं नसरुल्लागंज को जोड़ने सड़क निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर गड्ढों तथा जिलेभर में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। एसपी श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि हाईवे पर जहां रम्बल स्ट्रीप नहीं बने हैं, वहां तुरंत निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर बनवाने तथा वषार्काल के दौरान पानी के बहाव से रोड पर आई मिट्टी को टोल एजेंसी द्वारा हटवाने के पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
गूगल मीट में सड़क परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल वाहनों के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए नोटिस भेजा गया है। साथ ही सभी बस संचालकों को बारिश के दौरान पुल पुलियों को पार नही करने की ड्रायवरों को हिदायत दी गई है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। वर्चुअल बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी, ई पीडब्ल्यूडी आरजी शाक्य, सूबेदार प्राची राजपूत सहित अनेक अधिकारी शामिल हुए।