आष्टा में चल रहे पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, तहसील कार्यालय का भी किया अवलोकन

सीहोर। आष्टा में चल रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल का आगमन कार्यक्रम 5 दिसंबर को प्रस्तावित है। राज्यपाल के आगमन के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर एवं एसपी ने आष्टा में तहसील कार्यालय का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों से कामकाज एवं विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने तहसील कार्यालय की सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय एवं जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
एसडीएम, तहसीलदार द्वारा किया जा रहा मतदान केन्द्रों निरीक्षण-
मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिलेभर में एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बीएलओं को शत-प्रतिशत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। जिन मतदान केन्द्रों की प्रगति कम है, उन्हें कोटवारों द्वारा मुनादी कराकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ऐसे मतदान केंद्र जहां पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, उन स्थानों पर महिला मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के लिए भी कहा।