रविवार को कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से जनसेवा अभियान एवं लाडली बहना योजना की समीक्षा की
योजना कोे लेकर रविवार को बैंकों में भी हुआ कामकाज

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रविवार को अवकाश के दिन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों के डीबीटी तथा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ तथा नगर पालिका सीएमओ से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि 10 जून को सभी लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि डाली जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में योजना की राशि सीधे हस्तांतरित की जा सके, इसके लिए सभी महिलाओं के बैंक खातों का डीबीटी कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त एवं लंबित राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन सहित अन्य प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वीसी में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ तथा सीएमओ जुड़े।
जिले में रविवार को भी खुले सभी बैंक-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सभी लाडली बहनों के खाते में 10 जून से प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि डाली जाएगी। लाडली बहना योजना अंतर्गत जिन महिलाओं के खातों का डीबीटी कार्य अभी तक नहीं हुआ है, उनके बैंक खातों का डीबीटी कार्य पूर्ण करने के लिए जिलेभर में सभी बैंक रविवार को भी खोली गई। इस दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा महिलाओं के बैंक खातों का डीबीटी किया गया।