
सीहोर। सीहोर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर एवं पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर बालागुरू के. तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद मैदानी टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे पुलिस टीम के साथ सलकनपुर पहुंचे एवं उन्होंने वहां मंदिर परिसर, रोप-वे, मंदिर पहुंच मार्ग, मेला स्थल, धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही सलकनपुर मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति बनने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना प्रभारी राजेष कहारे ने रोप-वे प्रबंधक से भी चर्चा करके उन्हें स्थिति से अवगत कराने को कहा है। सलकनपुर में तैनात पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए कि वे पूरी तरह चौकन्ने रहे एवं किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति बनने पर तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे।
जिलेभर में अलर्ट-
कलेक्टर-एसपी ने जिलेभर में अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि सभी अपने-अपने अनुभाग, थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों सहित ऐसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर लगातार नजर रखें। किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति पर नजर बनाए रखें। अधिकारियों के निर्देष के बाद मैदान अमला भी सक्रिय हो गया। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी भी निर्देशों के पालन में मैदान में उतर गए हैं।