Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर होने वाली कथा की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

- कथा के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर एवं एसपी ने पंडित प्रदीप मिश्रा से की विस्तृत चर्चा

सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में फरवरी माह में महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर शिव महापुराण कथा एवं रूद्राक्ष महोत्सव का आयोजन होगा। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक चलने वाले ऑटो, टैक्सी तथा पार्किंग की दर निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं विटठलेश्वर सेवा समिति के समीर शुक्ला तथा विनय मिश्रा उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी ने लिया कथा स्थल का जायजा-
कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, पंडित प्रदीप मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कथा स्थल के आसपास के स्थानों, मार्गों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए वे 23 फरवरी को अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली भांति समझने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button