कलेक्टर-एसपी ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने गत रात लगभग 11 बजे जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने तथा मुख्य द्वार पर लाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी के साथ ही डेटा सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल भवन के पीछे का प्रवेश द्वार बंद रखने के निर्देश दिए। पिछला प्रवेश द्वार केवल आपात परिस्थितियों में आवागमन के लिए उपयोग करने तथा वहां से प्रवेश करने वाले व्यक्ति का पूरा ब्यौरा दर्ज करने के निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने सुरक्षा के मद्देनजर तीन पुलिसकर्मी बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की छात्राओं से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं से असहज परिस्थितियों का एहसास होने या किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल प्रबंधन को सूचित करने के लिए कहा। उन्होंने मरीज एवं अटेंडर के अलावा अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया के अलावा अन्य चिकित्सक एवं प्रबंधन के लोग उपस्थित रहे।
एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश –
कलेक्टर, एसपी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इससे पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारियों की आॅनलाइन बैठक ली थी। इसमें उन्होंने अस्पतालों के निरीक्षण के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित निजी अस्पतालों का निरीक्षण करें एवं वहां पर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दें।