कलेक्टर कर रहे निरीक्षण, दे रहे निर्देश, लेकिन ज्यादातर जगह स्थिति जस की तस
- कलेक्टर ने अब किया सीहोर एवं इछावर एसडीएम कोर्ट व तहसील कार्यालय का निरीक्षण
सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह लगातार तहसील, एसडीएम कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश भी दे रहे हैं, लेकिन ज्यादातर जगह स्थिति जस की तस है। किसान एवं आमजन रोजाना अपने प्रकरणों के लिए भटक रहे हैं। कभी उन्हें अधिकारी नहीं मिलते हैं तो कभी पटवारी नहीं मिलते हैं। जिले की ज्यादातर तहसीलों की यह स्थिति है। अब कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर एवं इछावर एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण करके अधिकारियों को राजस्व संबंधी प्रकरणों को लेकर निर्देश दिए हैं।
पंचायतों में कैंप लगाकर करें प्रकरणों का निराकरण –
आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर एवं इछावर एसडीएम कोर्ट एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों, अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अभियान में तेजी से प्रकरणों के निराकरण के लिए पंचायतों में कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी काम समय-सीमा में किए जाएं, ताकि आमजन को परेशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यालय की फाईलें तथा रिकार्ड रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शामिल खसरा नंबर कि त्रुटि सुधार के संबंध में निर्देश दिए कि पटवारी फील्ड पर जाकर इन त्रुटियों को दूर करने का कार्य करें। कलेक्टर ने डुप्लीकेट खसरा, अनलिंक्ड खसरा नक्शा कि त्रुटियों को दूर करने में आ रही तकनीकी समस्या कि जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि इन त्रुटियों को राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा में आदेश पारित होने पर राजस्व प्रकरणों में आदेश दिनांक को ही आरसीएमएस में प्रकरण निराकृत कर अभिलेख अद्यतन पश्चात नस्तीबद्ध किया जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा, जमील खान, तहसीलदार भरत नायक, नीलम परसेंडिया उपस्थित थे।
लगातार कर रहे औचक निरीक्षण –
कलेक्टर प्रवीण सिंह लगातार तहसील, एसडीएम कोर्ट का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में वे अब तक बुधनी, भैरूंदा, आष्टा एसडीएम कोर्ट सहित रेहटी, जावर तहसील का भी निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें कई खामियां भी नजर आईं। हालांकि इसको लेकर अधिकारी एवं राजस्व अमले को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण समय-सीमा में करें।
कलेक्टर ने दी स्वतंत्रता दिवस की जिलेवासियों को शुभकामनाएं –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम सभी राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प ले तथा देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी नगरिाकों से अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने का आवहन किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिले वासियों के सुख-समृद्धी की कामना की है।