Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कलेक्टर की चौपाल + कार्तिकेय का संवाद = समस्या का निराकरण

सीहोर जिले के कई गांवों में पहुंचे कलेक्टर, कार्तिकेय चौहान

सीहोर। जिले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नसरुल्लागंज जनपद के ग्राम पंचायत नरेला और चिचलाय कलां में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेय चौहान ने भी ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। इसका नतीजा यह रहा है कि ज्यादातर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो गया। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गांव में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों की स्वीकृति भी दी। ग्राम पंचायत नरेला में खिलाड़ियों द्वारा कबड्डी के लिए कबड्डी मेट की मांग पर कार्तिकेय चौहान ने उन्हें शीघ्र मेट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
ये मिली ग्रामीणों को सौंगातें-
कलेक्टर ने नरेला गांव में स्कूल की मरम्मत कराने तथा स्कूल के लिए दो नवीन कक्ष बनाने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही स्कूल में मरम्मत का कार्य और कक्षों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र की भी मरम्मत कराने के लिए कहा। चौपाल में आए दिव्यांग हितग्राही वंदना बाई, आकाश, मनोहर ने कलेक्टर प्रवीण सिंह से ट्रायसिकल की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उन्हें ट्रायसिकल प्रदान करने के लिए कहा। कलेक्टर ने नरेला में शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा की और उनसे कविताएं सुनी। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्राओं से कक्षा में पढ़ाए जा रहे विभिन्न विषयों के प्रश्न पूछे और स्कूल में चल रही पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ग्राम चिचलाय कलां में माध्यमिक शाला तक 300 मीटर के सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम चिचलाय कलां में खिलाड़ियों के लिए खैल मैदान बनाने की स्वीकृति तथा मैट प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ग्राम में मुक्तिधाम के निर्माण कार्य के भी निर्देश दिए।
सभी कराएं अपना बीमा-
कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि आगामी माह में बीमा अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस अभियान में कैम्प लगाकर ग्रामवासियों का बीमा किया जाएगा। सभी ग्रामवासी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि 20 रुपए की छोटी सी राशि से कराया गया बीमा बुरे वक्त पर बहुत मददगार साबित होता है। सभी ग्रामवासी कैंप में आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपना बीमा अवश्य कराएं।
इधर सांसद ने ली अधिकारियों की बैठक, जानी विकास कार्यों की स्थिति
इधर सांसद रमाकांत भार्गव की अध्यक्षता में बुधनी में नगरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री भार्गव ने नसरूल्लागंज, रेहटी, बुधनी तथा शाहगंज में प्रगतिरत नगरीय विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को नगर के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के एमडीराघवेन्द्र सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीवरेज परियोजना के तहत नसरूल्लागंज और बुधनी में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सांसद ने कहा कि नगरों के सुनियोजित विकास के लिए प्रगतिरत विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करना आवश्यक है, इसलिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि बुधनी विकासखंड में सीवरेज परियोजना और जल प्रदाय योजनाओं के चल रहे कार्यों में तेजी लाएं, ताकि लोगों को योजनाओं से शीघ्र ही लाभान्वित किया जा सके। बैठक में एसडीएम राधेश्याम बघेल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बुधनी एवं शाहगंज में किया विकास कार्यों का निरीक्षण-
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव, मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के एमडी राघवेन्द्र सिंह तथा कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुधनी एवं शाहगंज में अनेक विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद शाहगंज में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नगर में डिवाइडर निर्माण कार्य, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति निर्माण सहित अनेक कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही बुधनी में उन्होंने स्वच्छता पार्क, ट्रेचिंग ग्राउंड एमआरएफ सहित अनेक विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों को समय सीमा में निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button