
सीहोर। लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले में ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग हो। सीहोर जिला प्रदेश में अव्वल आए, इसको लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी मैदान संभाला है। वे लगातार ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के लिए सीहोर जिले में अमले को प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधनी में बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में 1400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियां, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव तथा शिक्षक शामिल हुए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में आपकी उर्जा, लगन और परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलों में शामिल रहा। आपकी कार्यकुशला और प्रयासों से ही जिले का मान बढ़ा है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सीहोर जिले के शिक्षकों का उदाहरण देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने हर स्कूल में स्मार्ट क्लास बनाने के लक्ष्य को अपने व्यक्तिगत प्रयासों से बिना किसी सराकरी मदद के जन सहयोग से जिले के स्कूलों में टेलीवीजन सैट लगा कर पूरे प्रदेश में अनुकरणीय मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है, बस मन में विश्वास होना चाहिए कि हम यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए अथक प्रयास की आवश्यकता है।
जिले को अव्वल बनाने के लिए एक टीम के रूप में करें कार्य-
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि धारा के साथ तो सभी बहते हैं, लेकिन धारा के विपरीत चलने पर ही हमें अपनी क्षमता को सिद्ध करने का मौका मिलता है और ऐसे लोग ही दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं। श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम सभी का लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले को सर्वाधिक मतदान वाला जिला बनाने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि अपनी टीम में कोई व्यक्ति कमजोर पड़ रहा है तो उसे पीछे नहीं छोड़ना है, बल्कि पूर्वाग्रह छोड़कर उसका हाथ पड़कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आपके बिना किसी काम या किसी योजना को धरातल पर कार्यान्वित करना संभव नहीं हैं। आपकी उर्जा और क्षमता को देखते हुए निश्चित ही लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम राधेश्याम बघेल तथा सीईओ जनपद पंचायत देवेश सराठे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जब जमीन पर बैठे कलेक्टर और अन्य अधिकारी –
विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गत विधानसभा चुनाव में बुधनी विधानसभा के ग्राम खटपुरा, सोडानिया तथा शाहगंज में सर्वाधिक मतदान कराने वाली की टीम तथा सात बीएलओ को सम्मानित किया। इसके साथ ही कार्यशाला में छोटे बच्चों के साथ पहुंची अपने कर्तव्य के प्रति संजक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
मतदान की शपथ –
पैरालीगल वालेन्टियर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम-
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार पैरालीगल वालेन्टियर्स के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एमके वर्मा सीहोर एवं जिला मुख्यालय सीहोर एवं तहसील मुख्यालय आष्टा, भैरूंदा, बुदनी एवं इछावर के समस्त पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित हुए। प्रशिक्षण
पीले चावल देकर मतदान के लिए आमंत्रण –
जिले भर में हो रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम-
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विभिन्न विभाग एवं संस्थाओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी पोस्टर, बैनर, निबंध, क्विज, शपथ सहित विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में ग्रामीण आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शपथ ली गई।
कलेक्टर ने बुधनी एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण-
लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत बुदनी स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया तथा एसएसटी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निगरानी दल को निर्देश दिए कि बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी एवं जांच की जाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार का अवैध मादक द्रव्यों, सोना, चांदी, शराब व अन्य नशीली पदार्थ का परिवहन नहीं होने दें तथा निगरानी रखने जाने के लिए प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।