Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कॉलोनाइजर ने लोक-लुभावने वादे करके दे दिए प्लाट, अब गायब, परेशान हैं रहवासी

- भैरूंदा स्थित स्तुति बिहार कालोनी का मामला, गंदी बस्ती से भी बदत्तर बनी वैध कालोनी

भैरूंदा। सीहोर जिलेभर में अवैध कॉलोनियों का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। धड़ल्ले से जमीन लेकर कॉलोनियां काटी जा रही है। ऐसी ही कॉलोनियां जिले के भैरूंदा नगर में भी जमकर काटी गई हैं। भैरूंदा नगर स्थित स्तुति बिहार कॉलोनी भी कालोनाइजर शलभ चौहान निवासी सीहोर द्वारा काटी गई है। हालांकि ये कालोनी तो वैध है, लेकिन यहां पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। कालोनाइजर शलभ चौहान ने यहां पर प्लाट बेचकर अपनी जिम्मेदार पूरी करके करोड़ों के बारे-न्यारे कर लिए और अब परेशानियां यहां पर रहने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। कॉलोनी में न तो सड़कें हैं और न ही नालियां हैं। बिजली की भी भयानक किल्लत है। बारिश का पानी पूरे समय सड़कों एवं लोगों के घरों के सामने भरा हुआ है। लोगों को अपने घर तक पहुंचने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। कॉलोनी भी इतनी बेतरतीब तरीके से काटी गई है कि यहां के लोग बेहद परेशान है। कालोनी में गंदगी की भरमार है। कॉलोनी वैध होने के बाद भी गंदी बस्ती से बदत्तर स्थिति में है। सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो रहे हैं। ऐसे में कई लोग यहां पर गिरकर घायल हो गए हैं। जब कॉलोनीवासी कालोनाइजर शलभ चौहान को फोन लगाते हैं तो वह फोन भी नहीं उठाते। अब लोग यहां पर प्लाट लेकर अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

सुविधाओं का वादा करके दे दिए प्लाट, अब गायब-
कालोनाइजर शलभ चौहान द्वारा वर्ष 2015 में कॉलोनी काटी गई थी। उस समय लोगों से कई लोक लुभावन वादे किए गए थे। कालोनी में सड़क, बिजली, नाली, स्ट्रीट लाइट लगवाने सहित अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का वायदा किया गया था, लेकिन कालोनी काटने के बाद से कालोनाइजर शलभ चौहान गायब है। यहां के रहवासियों ने कई बार फोन लगाया, लेकिन वह फोन तक नहीं उठाता है। कालोनी की सड़कों पर शाम होने के बाद अंधेरा पसर जाता है। यहां पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई। यहां बनाए गए चेंबर भी आए दिन चौक हो जाते हैं, जिसके कारण लोग बेहद परेशान है। कालोनी में मंदिर, गार्डन तक अधूरे पड़े हुए हैं, लेकिन अब कालोनाइजर द्वारा इनको भी पूरा नहीं करवाया जा रहा है।

कॉलोनीवासियों ने एसडीएम को भी शिकायत की, रजिस्ट्री पर भी लगे रोक-

स्तुति बिहार कॉलोनीवासियों ने भैरूंदा एसडीएम को भी इस संबंध में शिकायत की थी। कॉलोनीवासियों ने प्लाटों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की अपील की है, ताकि यहां पर दूसरे लोग फंसे नहीं। इस संबंध में एक ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया था। इसमें कहा गया था कि कॉलोनाइजर द्वारा स्तुति विहार कॉलोनी में प्लॉट देते समय विभिन्न कार्यों की पूर्ति करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई भी आश्वासन पूरा नहीं किया है। कॉलोनी में कई अपूर्ण कार्यों के कारण यहां के रहवासी असुविधा में निवास कर रहे हैं, साथ ही कॉलोनी की शर्तों के अनुसार शेष कार्य कॉलोनाइजर द्वारा नहीं कराए जा रहे हैं एवं उनके द्वारा बिक्री योग्य बाकी के प्लॉटों की विक्री निरंतर की जा रही है। ऐसे में यहां के प्लाटों पर हो रही रजिस्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

ये हैं कॉलोनी के बकाया कार्य –

– मुख्य द्वार सहित बाउंड्रीवाल
– समस्त नालियों का निर्माण युक्तिसंगत नहीं होना एवं अधूरा है।
– जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हैै।
– स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई।
– पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफार्मर नहीं लगाना, जिसके कारण आए दिन ये उड़ जाते हैं।
– पेयजल व्यवस्था का नहीं होना।
– पार्कों का उचित विकास नहीं करना।
– मंदिर निर्माण कार्य अधूरा।

ये बोले रहवासी –
स्तुति बिहार कॉलोनी में मुख्य समस्या जल निकासी की है। फिर वह पानी घर से निकला हुआ हो, नाली का गंदा पानी हो या बारिश का रोड पर बहने वाला पानी हो।
– धीरज यादव, रहवासी
गर्मी और सर्दी में कॉलोनी के रोड पर कहीं-कहीं पानी दिखता है और बारिश के समय में तो कॉलोनी के रोड ही नहीं दिखते हैं। सारे रास्ते ही गायब हो जाते हैं। समझ में नहीं आता है कहां से निकले और पैदल निकलना तो संभव ही नहीं है।
– दीपक विश्वकर्मा, रहवासी
कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने के कारण पूरी कॉलोनी में अंधेरा छाया रहता है, जिसके कारण रहवासियों को आने-जाने में परेशानी होती है। अंधेरा होने के कारण रहवासियों को अपने घरों में चोरी होने का भय भी बना रहता है। रोड के गड्डों में पानी भरा रहने से रात के अंधेरे में लोग दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं।
– विकास मालवीय, रहवासी

इनका कहना है-
कालोनाइजर शलभ चौहान द्वारा स्तुति बिहार में लोक-लुभावने वादे करके प्लॉट्स बेच दिए। हमें पूर्ण विकसित कॉलोनी के सपने दिखाए। भव्य प्रवेश द्वार, कवर्ड कैंपस, पक्की सड़क, नाली, सुव्यवस्थित जल निकासी, पानी सप्लाई (टंकी आज भी कॉलोनी की शोभा बढ़ा रही है), कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट एवं पर्याप्त क्षमता के विद्युत ट्रांसफार्मर, पार्क, धार्मिक आस्था के अनुसार मंदिर निर्माण आदि के साथ प्रचार कर हमें प्लॉट विक्रय किए गए। आज कॉलोनी पूरी तरह से असुरक्षित कॉलोनी है। यहां पर बारिश का पानी ही पानी भरा हुआ है। नाली नहीं दिखती है। पानी सप्लाई आज तक चालू नहीं की गई। आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर के कारण कभी भी बिजली गोल हो जाती है। कॉलोनाइजर सहित नगरपंचायत, अनुविभागीय अधिकारी के पास दर्जनों बार संपर्क किया, शिकायतें की, लेकिन कॉलोनाइजर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
– आरजी रैकवार, अध्यक्ष, राधेकृष्ण स्तुति जन कल्याण समिति, भैरूंदा, जिला-सीहोर

कालोनाइजर शलभ चौहान द्वारा स्तुति बिहार कालोनी में प्लाट बेचते समय कई लोक लुभावने वादे करके प्लाट दिए गए हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं है। ऐसे कालोनाइजर पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि वह दूसरी जगह ऐसी गलती नहीं करें। कालोनाइजर द्वारा कालोनी के बंधक प्लाटोें को भी मिलीभगत करके बंधक मुक्त करा लिया गया है। ये भी नियम विरूद्ध तरीके से किया गया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए।
– कैलाश धावरे, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नंबर 1, भैरूंदा, जिला-सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button