भोपाल। प्रदेश के कर्मचारियोें केे संगठनों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में अब कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने भी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार में काम करने वाला प्रत्येेक कर्मचारी मेरे लिए कर्मयोगी है और किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्र सरकार केे समान प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने सहित संविदा कर्मचारियों की मांगों पर अमल करने को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास जाकर उनका आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस आभार कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप भभूतिया द्वारा ऑपरेटरों की मांगों एवं वित्तीय कठिनाइयों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी भी कर्मचारी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष निलेश निम्बोलकर, संघ के सदस्य देवकी नंदन देवलिया, संजीव शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।