कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा कर रहे जनसंपर्क, गांव-गांव दे रहे दस्तक
- बुधनी विधानसभा के कई गांवों में किया सघन जनसंपर्क
सीहोर। विदिशा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा बुधनी विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं। इस दौरान वे गांव-गांव में दस्तक दे रहे मतदाताओं से मेल-मुलाकात करके उनसे जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसी दौरान वे प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंच रहे हैं। गुरूवार को भी प्रतापभानु शर्मा बुधनी विधानसभा के सेमरी, बोरी, भड़कुल, बोरदी, सोयत, सलकनपुर, बायां, पथोड़ा, माथनी, मरदानपुर सहित कई अन्य गांवों में पहुंचे।
हो रहा भव्य स्वागत, सत्कार-
प्रतापभानु शर्मा ग्राम पंचायत सोयत में पहुंचे। इससे पहले सोयत पहुंचे प्रतापभानु शर्मा का फूलमाला एवं ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत-सत्कार किया गया। उन्होंने ग्राम सोयत में जनसंपर्क की शुरूआत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। वे गांव के खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे और यहां पर हनुमानजी, माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे गांव में जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत, सत्कार हुआ। प्रतापभानु शर्मा जनसंपर्क के दौरान शादियों वाले घरों में भी पहुंचे और वहां मौजूद ग्रामीणों से मिले एवं आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार देश में अलग तरह की लहर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भी अच्छी सीटें जीत रही हैं। विदिशा में भी कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने घरों से निकलकर मैदान में है और पूरे जोर-शोर के साथ वह पार्टी के चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वादा भी किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर ग्रामीणों की सभी समस्याओं का हल किया जाएगा। इस दौरान प्रमुख रूप से विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी, मंडलम अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ नेता प्रेमनारायण गुप्ता, कांग्रेस नेता धंनजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।