कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र सेठी को दी जन्मदिन की बधाई, किया सम्मान, लिया आशीर्वाद
भैरूंदा के अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों का किया सम्मान, दी बधाई
बुधनी। बुधनी विधानसभा के भैरूंदा निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेशचंद्र सेठी को बुधवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने बधाई दी है। इस दौरान विक्रम मस्ताल शर्मा ने उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किया एवं उनसे आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच में विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चाएं हुईं। यहां बता दें कि बुधनी से विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ का टिकट फाइनल होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेशचंद्र सेठी ने भोपाल पहुंचकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के सामने नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन अब उनकी ये नाराजगी काफी हद तक खत्म होे गई है और उन्होंने भी विक्रम मस्ताल शर्मा कोे जीत का आशीर्वाद दे दिया। इस दौरान बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों का किया सम्मान-
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ ने भैरूंदा में नगर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी आयुषी यादव एवं ऋषभ हरियाले का सम्मान भी किया एवं दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की। इस अवसर पर हनुमानजी ने कहा कि बुधनी विधानसभा में एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभाएं हैं। इन प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने की जरूरत है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनना चाहिए, जहां पर हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं अपना खेल निखार सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में बुधनी विधानसभा सहित प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सकें। श्री शर्मा ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो वे निश्चित रूप से बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐसा खेल स्टेडियम बनवाएंगे, जिसमेें हर तरह की सुविधाएं होेंगी एवं खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिल सकेगा।