सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव पिपलिया मीरा में संचालित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में चल रही अनियमितताओं का मुद्दा एक बार फिर से गर्मा गया है। इस बार एफएसएसएआई की जांच रिपोर्ट में ये तथ्य निकलकर सामने आया है कि इस फैक्ट्री का संचालक अपने दुग्ध उत्पादों में पशु चर्बी का इस्तेमाल करता है और यह बात विधानसभा में विपक्ष के नेता हेमंत कटारे ने भी मीडिया के समक्ष उठाई है। इस फैक्ट्री संचालक के तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इन्हीं सब बातों को लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि. एवं मिल्क मैजिक पनीर दुग्ध उत्पादों पर निशाना साधा है। पंकज शर्मा ने कहा है कि यह फैक्ट्री पहले ही अपने जहरीले रसायनयुक्त दुग्ध उत्पादों के लिए बदनाम थी और अब तो एफएसएसएआई की रिपोर्ट के अनुसार इसके दुग्ध उत्पादों में पशु चर्बी भी पाई गई है तथा इन उत्पादों को इसके द्वारा विभिन्न