Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

कांग्रेसियों ने सांसद को बताया गुमशुदा, भाजपा बोली आंखों से पट्टी हटाकर देखो

सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव लड़ने के दावेदार अपने को सक्रिय रखने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वे राजनीतिक गलियारों में चर्चा बंटोरने के लिए जहां खुद को सक्रिय रखकर अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं जनता के बीच में पहुंचकर खुद को जनता का हितैषी भी बता रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला सीहोर जिले की इछावर विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है। यहां पर कांग्रेस से चुनाव लड़ने के दावेदार नेताओं ने इछावर थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है। इसमें विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई है। आवेदन में कहा है कि इछावर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अपना सांसद चुना था, लेकिन वे उसके बाद से गायब हैं। इधर कांग्रेसियों के इस प्रयास पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तीखा जबाव दिया है। भाजपा के युवा नेता विष्णु वर्मा ने कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की आंखों पर तो पट्टी बंधी हुई है। वे आंखों पर पट्टी बांधकर काम करते हैं। उन्हें यह नहीं दिखाई देता है कि सांसद चुनाव जीतने के बाद सैकड़ों बार इछावर विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। वे लगातार क्षेत्र की जनता के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जमीनी स्थिति बेहद खराब है। उनके पास नेतृत्व नहीं है, नेता नहीं है, सोच नहीं है। यही कारण है कि वे खुद को चर्चाओं में बनाए रखने के लिए बचकाना हरकतें कर रहे हैं। विष्णु वर्मा ने कहा कि सांसद जी 24 घंटे फोन पर भी उपलब्ध रहते हैं। यदि कांग्रेसियों को उनसे बात करनी है तो वे उनके मोबाइल पर बात कर सकते हैं। इस पूरे मामले में सांसद रमाकांत भार्गव से जब चर्चा की तो उनका कहना है कि कांग्रेस को रिकार्ड निकलाकर देखना चाहिए कि मैंने कितनी बार इछावर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button