चकल्दी स्थित एकलव्य आईटीआई में हुआ दीक्षांत समारोह
परम फाउंडेशन एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चैयरमेन अरूण कुमार नंदा हुए शामिल, बच्चों को दी डिग्रियां

सीहोर-रेहटी। तहसील के चकल्दी स्थित ए क्लास एकलव्य आईटीआई में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में परम फाउंडेशन एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चैयरमेन अरूण कुमार नंदा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होेंने आईटीआई के टॉपर बच्चोें कोे डिग्र्रियां दी तो वहीं बच्चों कोे जीवन की कई सीख भी दे गए। उन्होंने उपस्थित आईटीआई के छात्र-छात्राओें को जीवन की कई छोटी-छोेटी बातेें से रूबरू कराया एवं एक नई उर्जा का संचार किया। इससे पहले चकल्दी स्थित एकलव्य आईटीआई के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे परम फाउंडेशन एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चैयरमेेन अरूण कुमार नंदा, परम फाउंडेशन के सदस्य रिटायर्ड कर्नल योगेेश भावसार, श्रुतिजी एवं कल्याणजी का आईटीआई केे प्राचार्य एसके मंडल, आईटीआई के छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ ने जोरदार स्वागत-सत्कार किया।
दीक्षांत समारोह में स्वागत भाषण आईटीआई के प्राचार्य एसके मंडल ने दिया। उन्होेंने आईटीआई में संचालित ट्रेडों के बारे में भी बताया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि परम फाउंडेशन एवं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चैयरमेेन अरूण कुमार नंदा ने समारोह को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओें से कहा कि यदि जीवन में सफलता की उंचाइयां छूना है तो सिर्फ मेहनत एवं आपकी योग्यता ही है, जो उंचाई पर पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई पैमाना नहीं होता, सफलता के लिए कड़ा संघर्ष, जी तोड़ मेहनत ही होती है, जो सफलता को लाकर कदमों में डालती है। उन्होंने छात्र-छात्राओें सेे कहा कि मेहनत करने से कभी भी पीछे मत हटना, चाहे कितनी भी परेशानियां आएं, चाहे कितनी भी अड़चने आए। बस डटे रहना औैर इनका सामना हंसतेे हुए करना। उन्होंने कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करना और अपने सपनों कोे साकार करना। इसके बाद आपकोे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। इस मौके पर ग्राम पंचायत चकल्दी की सरपंच मायाबाई ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे पढ़-लिखकर अपने माता-पिता और चकल्दी सहित प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोेशन करेें। इस दौरान आईटीआई के टॉपर छात्र-छात्राओं सहित अन्य छात्र-छात्राओें को डिग्रियां दी गईं।
सीहोर मेें कलेक्टर ने प्रदान किए प्रमाण-पत्र
इधर शासकीय आईटीआई सीहोर में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का जिला स्तरीय दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। इसमें जिले के शासकीय आईटीआई के टॉपर्स एवं अन्य ट्रेड्स के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा प्रशस्ति पत्र, एनटीसी, एसटीसी एवं अंकसूची प्रदान की गई। कलेक्टर ने आईटीआई से प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां प्राप्त किए गए हुनर से वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं अथवा संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह रोजगार दिवस के अवसर पर सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसमें अनेक कंपनियों, उद्योगों द्वारा अपने संस्थानों के लिए युवाओं का चयन किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत युवक-युवतियों के लिए रोजगार-स्वरोजगार मेले भी रोजगार पाने का एक अच्छा माध्यम हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के आरंभ में आईटीआई के प्राचार्य पीएस उइके ने आईटीआई में संचालित प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संजय जोशी, जिला रोजगार अधिकारी श्याम धुर्वे तथा उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक मनीष अलावा उपस्थित थे।
ये हैं जिले के आईटीआई टापर्स-
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा जिले की पांचों आईटीआई के टापर्स को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। टॉपर्स में सीहोर आईटीआई के अंकित पंवार 96 प्रतिशत, बुधनी आईटीआई के दिव्यांश चौहान 91 प्रतिशत, चकल्दी आईटीआई के सूरज व्यापारी 90 प्रतिशत, नसरूल्लागंज आईटीआई के नीलेश पर्तें 89 प्रतिशत तथा शाहगंज आईटीआई के राहुल मालवीय 89 प्रतिशत को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।