Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

गाय घेरों अभियान : गौ भक्तों ने रातभर गांवों से आवारा पशुओं को निकाला, पहुचेंगी सुरक्षित स्थानों पर

- सीहोर जिले में गोपालपुर, भैरूंदा से लेकर रेहटी की गायों को छोड़ा जाएगा सुरक्षित स्थानों पर, ताकि वे रहें सुरक्षित

सीहोर। सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए अब उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इसके लिए सीहोर जिले में गौ भक्तों द्वारा मुहिम शुरू की गई। जिले के गोपालपुर, भैरूंदा से लेकर रेहटी तक सड़कों पर एवं गांवों में घूमते आवारा पशुओं को गौ भक्तों ने रातभर घेरा एवं अब उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। गोपालपुर से शुरू हुई ये मुहिम रेहटी, मालीबायां सहित अन्य गांवों से होते हुए सुरक्षित स्थान जंगल तक रहेगी। इस दौरान रातभर गौ सेवक गायों को एकत्रित करते रहे।
इन्होंने चलाया अभियान-
गौ रक्षा ग्रुप रेहटी एवं श्रीकृष्ण गौ गोपाल समिति ने गाय घेरो अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत रेहटी सहित भैरूंदा तहसील की समस्त ऐसी गायें, जो सड़कों पर घूम रही हैं उन्हें जंगलोें में सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर छोड़ा गया। इससे पहले इस संबंध में गौ रक्षा ग्रुप रेहटी एवं समस्त गौ भक्तोें ने रेहटी तहसीलदार को एक आवेदन पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया है कि 12 मई 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं गौ संवर्धन बोर्ड सहित दो हजार से अधिक गौ सेवकों के साथ गौ माता को बचाने का संकल्प लिया गया था। इसके लिए गौ सेवकों से देख-रेख के लिए सहयोग भी मांगा था। अब उसी मुहिम के तहत मां विंध्यवासिनी गौ सेवा समिति रेहटी जो कि गौ रक्षा ग्रुप रेहटी के नाम से चर्चित है और श्रीकृष्ण गौ गोपाल समिति द्वारा गाय घेरो अभियान चलाया गया है। इसमें नगर रेहटी, भैरूंदा तहसील सहित रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों में सड़कों पर घूमती गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। इसके तहत क्षेत्र की समस्त गायों को 13 जुलाई को रोड से घेरकर उन्हें उनके उचित स्थान पर ले जाया जाएगा, ताकि वो सुरक्षित रहे और आए दिन एक्सीडेंट में मरने से भी निजात मिल सके।
लोगों से की अपील, नहीं छोड़ें अपनी गायें-
गौ रक्षा ग्रुप रेहटी एवं श्रीकृष्ण गौ गोपाल समिति के पदाधिकारियों ने किसानों एवं गौ पालकों से विशेष अपील की है कि वे अपनी गायों कोे आवारा नहीं छोेड़ें। लोग जब तक गायें दूध देती हैं, तब तक तो उन्हें रखते हैं और बाद में उन्हें छोेड़ देते हैं। ऐसे गौ पालकों एवं किसानों से अपील है कि यदि ऐसी स्थिति बनती है तोे वे अपनी गायों को गौ शालाओें में छोड़कर आएं या किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ें, ताकि वे दुर्घटनाओें का शिकार न हो सकें।
ग्राम पंचायतोें में गौ शालाएं बनी, लेकिन फिर भी सड़कों पर गायें-
प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौ शालाओें का निर्माण करवाया गया है। सीहोर जिले सहित बुदनी विधानसभा की समस्त ग्राम पंचायतोें में गौ शालाएं बनाईं गईं हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ये गौ शालाएं शुरू नहीं हो सकी हैं। कई गौ शालाएं बनकर तैयार हैं, लेकिन इनमें बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में हजारों की संख्या में आवारा गायें सड़कोें पर घूम रही हैैं। रेहटी, भैरूंदा तहसील की ग्राम पंचायतों में गौ शालाएं बन चुुकी हैं, लेकिन फिर भी इन्हें शुरू नहीं कराया जा सका है। ऐसे में गौ भक्तोें ने मुहिम शुरू की है, ताकि गौ माताओं को सुरक्षित रखा जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button