सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा ने छात्राओं को सिखाए महिला अपराधों से बचाव के गुर

सीहोर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मुस्कान विशेष अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उनका मुख्य फोकस बालिकाओं को महिला सुरक्षा और सोशल नेटवर्किंग अपराधों के खतरों से आगाह करना रहा।
डॉ. अभिनंदना शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से केस स्टडी के माध्यम से बताया कि अपहरण की घटनाओं से पहले, दौरान और दस्तयाबी के बाद बालिकाओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और वे इनसे अपना बचाव कैसे कर सकती हैं।
ऑनलाइन खतरों की जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बालिकाओं को सोशल नेटवर्किंग साइट्स से उत्पन्न होने वाले वर्तमान अपराधों के बारे में भी जागरूक किया और उन्हें इन प्लेटफॉम्र्स का सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने छात्राओं को आपात स्थिति में सहायता के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दीए जिनमें चाइल्ड हेल्पलाइन और महिला हेल्पलाइन शामिल हैं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. अभिनंदना शर्मा और सूबेदार प्राची राजपूत के साथ शासकीय संस्थान के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तथा शहर के वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।



