
सीहोर। एक से 7 नबंवर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह मनाया गया। इस दौरान जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह के अंतिम दिवस पर शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में संगीतिका संगीत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्थापना दिवस समापन के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।