बेटियां अब जन्म से ही लखपति बन रही हैं: प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी
लाडली लक्ष्मियों तथा उनके अभिभावकों के सम्मान में सीहोर सहित नसरूल्लागंज, बुदनी में भी हुआ कार्यक्रम
Sumit Sharma
सीहोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए मुख्यमंत्री जनसेवा पखवाड़ा के तहत सीहोर जिले की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को सम्मानित करने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया। विकासखंड स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन नसरूल्लागंज एवं बुदनी में भी हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं और लाडली लक्ष्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं की वजह से आज प्रदेश की महिलाएं सशक्त बन रही हैं और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाली बेटियां अब जन्म से ही लखपति बन रही हैं। जन्म से लेकर उनके लालन-पालन पढ़ाई और प्रसूति तक के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लागू की है। इस योजना के तहत जब लाडली बेटी कॉलेज में प्रवेश लेती है, तब उनके खाते में सरकार की ओर से 12 हजार 500 रूपए जमा कर दिए जाते हैं और अंतिम वर्ष में पहुंचने पर 12 हजार 500 रूपए उनके खाते में जमा कर दिए जाते है। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा आत्मरक्षार्थ कराटे का भी प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बालिकाओें के जन्म पर खुशियां मनाएं- बुदनी में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि अब बेटियां बोेझ नहीं हैै, बल्कि वे लाड़ली लक्ष्मी हो गईं हैैं। अब बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती हैैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी बालिकाओें के जन्म पर मिठाई बांटेे, खुशियां मनाएं और आतिशबाजी भी करें। इस मौके पर बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद दीवान सहित सुपर वाइजर रोेशनी यादव, सोनाली राज, रेखा धुर्वे सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। इधर नसरूल्लागंज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद के अध्यक्ष मारूति शिशिर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद दीवान, सुपर वाइजर निर्मला मालवीय, अरूणा पाठक, मधु दुबेे, साजिया परबीन, विशाखा तिवारी सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं भी शामिल रहीं।