Newsइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

आष्टा के शासकीय सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य को हटाने की मांग, धरना भी दिया

आष्टा। सीएम राईज से नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल हो गए हैं, लेकिन सीहोर जिले में इन स्कूलों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं पर स्कूल निर्माण में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं तो कहीं पर लेटलतीफी एवं स्कूल प्रबंधन के कारनामे उजागर हो रहे हैं। कहीं पर बच्चों को सामग्री नहीं मिल रही है तो कहीं पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसा ही मामला आष्टा के शासकीय सांदीपनि स्कूल का भी सामने आया है। यहां पर स्कूल के प्रिंसिपल सीतवत खान को हटाने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता विधायक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। दरअसल बीते दिनों शहर के सांदीपनि विद्यालय में बच्चों के बीच हुआ विवाद इतना गहरा गया कि मामले ने अब सांप्रदायिक रूप ले लिया है। एक ओर जहां दोनों समुदाय के लोग अपनी-अपनी मांगों को लेकर थाने पहुंच गए, वही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी स्कूल में हुए घटनाक्रम को लेकर प्राचार्य सीतवत खान को ही जिम्मेदार बता रहे हैं और स्कूल से हटाने की मांग कर रहे हैं। मंच के कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप है कि हमें दो दिवसीय जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था, लेकिन भारी विरोध एवं अनियमिततां पाए जाने के बाद भी अब तक सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य सीतवत खान स्कूल में जमे हुए हैं। हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि सीतवत खान को स्थानीय विधायक का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसी आरोप को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्थानीय विधायक कार्यालय पर धरने पर बैठे। विधायक इंजीनियर गोपाल सिंह एवं प्राचार्य सीतवत खान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्राचार्य सीतवत खान को हटाने की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button